PLACENTA PREVIA

दोस्तों placenta एक ऐसा organ है जो pregnancy के दौरान आपके यूटरस के lining के अंदर बढ़ता है। यह umbilical cord यानि गर्भनाल से जुड़ा होता है, और आपके यूटरस मे पल रहे बच्चे को oxygen, और nutrients की supply करता है। यह waste products को भी आपके बच्चे से दूर करता है। 

दोस्तों sperm और egg के fertilization के बाद fertilized egg फेलोपियन ट्यूब से होते हुए uterus में implant होता है। इस process के दौरान normal cases में egg खुद को uterus में सबसे ऊपर की ओर attach करता है। लेकिन कई बार fertilized egg गर्भाशय यानि uterus के निचले हिस्से से ही खुद को जोड़ लेता है. Simple word में कहें तो इस तरह के मामलो में umbilical cord या प्लेसेंटा जो बच्चे के विकास में अहम रोल निभाता है, ठीक यूटरस के मुंह पर स्थित हो जाता है जो कई तरह से खतरनाक साबित हो सकता है.

जैसे ही आपका uterus लेबर के दौरान open होता है यह placenta को यूटरस से जोड़ने वाली ब्लड vessels के फटने का कारण बन सकता है। इससे भारी bleeding हो सकती है। इस हालत मे लगभग सभी वुमन के लिए c सेक्शन यानि seizures की अवस्यकता हो सकती है।

दोस्तों यदि pregnancy के सुरुवात मे ही placenta Previa है, तो आमतौर पर इससे आपको कोई problems नहीं होती है। हालांकि pregnancy के अंतिम भाग या 3 rd. Trimester मे ये problems severe bleeding और other complications का कारण बन सकती है।

दोस्तों मुख्य रूप से placenta Previa 3 types के होते हैं।

Complete placenta Previa: Complete placenta Previa की स्तिथि तब होती है जब placenta uterus से लेकर cervix तक के पूरे रास्ते को पूरी तरह से cover कर लेता है।

Partial Placenta Previa: Partial Placenta Previa के स्तिथि मे यूटरस के gate यानि cervix का कुछ हिस्सा ही placenta द्वारा cover किया जाता है।

Marginal Placenta Previa: Marginal Placenta Previa वह सिचूऐशन है जिसमे placenta cervix के पास situated होता है लेकिन cervix को कवर नहीं करता है।

दोस्तों लो लेवल placenta या लो placenta सब्द का use placenta Previa और marginal placenta Previa दोनों स्तिथि को बताने के लिए किया जाता है।

Diagnosis  

दोस्तों अल्ट्रासाउंड स्कैन के जरिये डॉक्टर को आपकी प्लेसेंटा की स्थिति का पता चलता है। यदि आप pregnancy की शुरुआत में अल्ट्रासाउंड स्कैन कराएं और इसमें प्लेसेंटा cervix के पास दिखाइ दे, तो भी चिंता न करें। baby के बढ़ने के साथ आपका बढ़ता uterus शायद placenta को ऊपर की तरफ खींच लेगा और यह cervix से दूर हो जाएगी। इसे प्लेसेंटल माइग्रेशन कहा जाता है। ऐसा उन अधिकांश मामलों में हो जाता है जहां placenta pregnancy की शुरुआत में नीचे की तरफ स्थित होती है।

लेकिन यदि pregnancy के 20वें week मे या इसके बाद के वीक मे किसी pregnant lady को bleeding हो रहा है तो placenta Previa की आसंका हो सकती है। placenta Previa की screening के लिए आमतौर पर ultrasound technique का use किया जाता है। इससे placenta की मौजूदा situation की exact जानकारी मिल जाती है और doctor को इससे पता चल जाता है की placenta uterus के cervix के रास्ते को कितना cover कर रहा है। लेकिन कुछ मामलों में placenta  uterus  से पिछली तरफ भी होता है। ऐसे में जांच के लिए ट्रांसवेजिनल अल्ट्रासाउंड (टीवीएस)  का help लिया जाता है। इसमें vagina के अंदर ट्रांसड्यूसर inserts करके पता लगाया जाता है कि placenta किस जगह है।

 

दोस्तों आइए अब ये जानते हैं की placenta Previa किन वुमन मे कॉमन है।

दोस्तों placenta Previa के होने के पीछे का exact cause क्या है यह अब तक ज्ञात नहीं है लेकिन कुछ मामलों मे यह कॉमन होता है जैसे-

अगर पहली डिलीवरी सिजेरियन हुई हो।

पहले अगर abortion हुआ हो।

Uterus का abnormal तरीके से ग्रोथ होना।

पिछले pregnancy मे भी यदि placenta Previa की problem रही हो

Smoking alcohol tobacco का सेवन करने की आदत हो।

या फिर uterus related कोई inborn problems हो

 

 

 

 

Effect of placenta previa:

दोस्तों प्लेसेंटा प्रिविया का main effect यह है कि आपकी डिलीवरी सीजेरियन ऑपरेशन से होगी। मगर, और भी कुछ complexion हैं, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। जैसे की अगर, आपको प्लेसेंटा प्रिविया है, तो pregnancy या डेलीवेरी के दौरान अचानक बिना दर्द के bleeding  होने का खतरा रहता है।

इसके अलावा एक और rare complication हो सकता है जिसमे placenta खुद को uterus की दीवार में काफी गहराई तक implant कर लेती है,और baby के जन्म के बाद बाहर निकलने की बजाय यह यूटरस से जुड़ी रहती है। इस condition को placenta ऐक्रिटा कहते हैं। अगर आपका पहले सीजेरियन ऑपरेशन हो चुका है, तो ऐसा होने की संभावना अधिक रहती है। और आपके जितने ज्यादा सीजेरियन होते हैं, यह खतरा उतना ही ज्यादा बढ़ जाता है।

सामान्यत: जैसे-जैसे pregnancy आगे बढ़ती है, प्लेसेंटा प्रिविया की समस्या अपने आप ही दूर हो जाती है। ऐसा यूटरस का आकार बढ़ने के कारण होता है। वहीं, अगर 2 nd trimester में लो-लाइंग प्लेसेंटा का पता चल जाए, तो 3 rd trimester के मध्य तक डॉक्टर lady की condition के अनुसार कुछ suggestion  दे सकते हैं। fetus और mother का health और यूटरस में fetus  का location और position , इन सब factors पर depend  करता है कि normal डेलीवेरी होगा या सीसेक्शन डिलीवरी होगी। यदि pregnancy के बाद के steps में प्लेसेंटा प्रीविया की स्थिति विकसित हो जाती है तो सीसेक्शन डिलीवरी की संभावना बढ़ जाती है।

दोस्तों placenta previa मे blood के deficiency को रोकने के लिए sufficient amount मे nutritious फूड्स लें, especially आयरन से भरपूर diet जैसे कि red meat, दाल और हरी पत्तेदार सब्जियां। यह आप में खून की कमी होने की संभावना हो कम करेगा। इसके अलावा आपको नियमित तौर पर आपके डॉक्टर द्वारा prescribed किए गए iron supplements को भी लेना चाहिए।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ की इस video मे दी गई सारी जानकारी आपको समझ मे आ गई होगी , दोस्तों आपका एक suggestion हमारे video को और बेहतर बना सकता है। इस विडिओ से related अगर आपकी कोई question हो तो please कमेन्ट करें और चैनल को subscribe करना न भूलें।  

 

No comments:

Post a Comment