दोस्तों हड्डी टूटने को medical भाषा मे bone fracture कहा जाता है। दोस्तों यह एक medical condition है और यह तब होती है जब शरीर की किसी हड्डी या उसकी बनावट मे crack पर जाती है और वह टूट या कट जाती है।
दोस्तों ज़्यादातर bone मे fracture हड्डियों पर excess pressure या stress परने से होता है। इसके अलावा कुछ और medical condition भी है, जो bone को week बनाती है, और उनके टूटने का कारण बनती है।osteoporosis कुछ प्रकार के cancer,या osteogenesis imperfect जैसे medical condition मे bone weak हो जाती है।
दोस्तों आइये अब ये जानते हैं की हड्डियों मे fracture क्यू होता है।
दोस्तों वैसे तो हमारी bone काफी मजबूत होती है और यह इस तरह से design होती है की गिरने या accident जैसी situation मे यह pressure झेल लेती है। पर age बढ्ने के साथ साथ bone weak हो जाती है और अधिक दबाब नहीं झेल पाती जिससे bone मे fracture हो जाती है।
इसके अलावा चोट लगने के कारण, किसी ऊंचाई से गिरने के कारण या osteoporosis भी bone fracture का कारण हो सकता है।
दोस्तों bone में फ्रैक्चर होने के कई तरीके है, जैसे वह हड्डी का टूटना जिससे आसपास की skin और टिश्यू को कोई नुकसान नहीं पहुँचता वह फ्रैक्चर Closed Fracture कहलाता है और जिस फ्रैक्चर से त्वचा और आसपास की टिश्यू को भी गंभीर नुकसान पहुँचता है वह Compound Fracture या Open Fracture कहलाता है।
कंपाउंड फ्रैक्चर सिंपल फ्रैक्चर से ज्यादा serious और खतरनाक होते है।
इसके अलावा कई और type के bone fracture हो सकते हैं जैसे की सिम्पल fracture जिसमे शरीर की कोई हड्डी 2 टुकड़ो मे टूट जाती है, वहीं spiral fracture मे किसी object या machine के कारण bone मे घुमाव आ जाता है।
Compression fracture तब होता है जब bones किसी दबाब या बल के प्रभाव मे आकार crush हो जाए।
दोस्तों Comminuted fracture किसी प्रकार के accident या चोट लगने के कारण होती है इस तरह के fracture मे bone 3 या उससे अधिक भागो मे टूट जाती है।
Greenstick fracture आमतौर पर बच्चो मे होता है यह fracture तब होता है जब किसी प्रकार की दबाब के कारण हड्डी एक तरफ से मुड़ती है और उसके कारण से दूसरे तरफ से टूट जाती है।
Avulsion fracture तब होता है जब किसी हड्डी के खिचे जाने से हड्डी से जुड़े tendons और ligaments हड्डी से अलग हो जाए या उसमे टूट फुट हो जाए।
दोस्तों Impacted fracture मे bone का एक टुकड़ा दूसरी हड्डी के अंदर चला जाता है।
Intraarticular fracture मे joint की सतह पर fracture आ जाता है। तो वहीं dislocation टाइप ऑफ fracture मे bone का joints dislocate हो जाता है और उसमे से ही एक bone मे fracture हो जाता है।
दोस्तों हड्डी मे fracture के लक्षण व संकेत patient के age health चोट की गंभीरता के अनुसार दिखाई देते है।
दोस्तों अगर आपकी हड्डी मे fracture है तो आपको हड्डी या उसके आस पास की जगह मे काफी दर्द महसूस हो सकता है, और साथ ही सूजन भी आ सकती है।
दोस्तों अगर आपके हाथों या पैरों की किसी हड्डी मे fracture हुआ है तो वह अंग किसी एक तरफ असमान्य रूप से मुड़ा हुआ दिखाई दे सकता है। fracture वाली हड्डी की ऊपरी स्किन नीली हो सकती है और blood भी निकाल सकता है। अगर compound fracture है तो हड्डी का कोई टुकड़ा skin से बाहर निकला हुआ दिखाई दे सकता है और वाहा एक बरा घाव बन सकता है।
दोस्तों bones को healthy रखने के लिए आपको calcium और vitamin D युक्त खाना खाना चाहिए calcium के लिए आप दूध दही पनीर अंडा और हरी पत्तीदार सब्जी ले सकते हैं।
और हर उम्र के लोगो के लिए यह भी जरूरी है की आप regular healthy activity को maintain रखे और इसके लिए आप walking , dancing, jumping और other exercise कर सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ इस video मे दी गई सारी जानकारी आपको समझ मे आ गई होगी।
दोस्तों हमारे इस चैनल को subscribe करना ना भूले और विडिओ के update के लिए bell icon को जरूर press कर दें।
No comments:
Post a Comment