आज के इस विडिओ मे हम ये जानेंगे की DNA Fingerprinting क्या होता है। dna fingerprinting कैसे किया जाता है। साथ मे DNA fingerprinting technique के use के बारे मे भी बात करेंगे।
दोस्तों जैसा की आप जानते हैं की dna किसी भी living organism का Hereditary material है जो उसकी cell के chromosome मे पाया जाता है।
DNA का use कर आनुवंशिक रूप से किसी की पहचान करना ही DNA fingerprinting या DNA profiling कहलाता है।
इस process मे किसी व्यक्ति के different components जैसे की hair saliva, sperm, blood से उसके dna को collect किया जाता है और उसकी पहचान ensure की जाती है।
चूंकि प्रत्येक human मे पाई जाने वाली dna structure एक समान नहीं होती अतः किसी प्राप्त dna sample से original person का सटीकता से पता लगाया जा सकता है।
गौतलब है की लगभग 99.9% dna सभी व्यक्तियों मे एक समान होती है। इसे bulk dna कहा जाता है इसका function सभी human मे समान होता है जो प्रोटीन का निर्माण करता है ताकि शारीरिक क्रिया सुचारु रूप से चल सके ।
वहीं बचा 0.1% Dna प्रत्येक मनुष्य को एक unique identity उपलब्ध करवाता है। इसे junk dna या satellite dna भी कहा जाता है। यह dna किसी भी प्रकार के प्रोटीन का निर्माण नहीं करता। इस dna मे किसी विशेष sequence की repetition होती है जिसे Variable Number of tandem repeats कहा जाता है।
चलिए दोस्तों अब dna fingerprinting technique के steps को समझ लेते हैं।
1. DNA fingerprinting technique के स्टेप मे सबसे पहले cell से DNA को अलग किया जाता है। किसी भी cell या tissue जैसे की blood saliva hair या semen से DNA प्राप्त किया जा सकता है। dna की मात्रा कम होने की स्थिति मे pcr technique का use कर इसकी मात्रा कई गुना तक बढ़ाई जाती है। अगर आप pcr technique के बारे मे detail मे जानना चाहते हैं तो ऊपर I button को click कर आप हमारा वो विडिओ भी देख सकते हैं।
2. DNA fingerprinting के दूसरे step मे DNA को टुकरों मे बिभाजित किया जाता है। DNA strand के अत्यधिक लंबे होने के कारण प्राप्त DNA काफी चिपचिपा होता है। इस step मे एक restriction enzyme के मदद से Dna को निश्चित स्थान से काट कर VNTRs को अलग कर लिया जाता है।
3. अगले step मे gel electrophoresis के help से प्राप्त vntrs को आकार के आधार पर arrange किया जाता है। electrophoresis एक technique है जिसमे electrolyte solution मे उपस्थित 2 electric pole के बीच विधयुत प्रवाहित की जाती है। इसके परिणामस्वरूप solution मे उपस्थित charged particle मे maas के अनुसार प्रवाह होने लगता है।
4. Fourth step मे dna band pattern को southern blot technique के help से nylon membrane या nitrocellulose पर Transferred किया जाता है।
5. इसके बाद radiolabeled molecule जो की प्राप्त genome के compliment होते हैं उसे vntrs से जोरा जाता है तथा extra radiolabeled molecule को पानी द्वारा हटा दिया जाता है।
दोस्तों आइए इसे एक example से समझते हैं मान लीजिए कोई व्यक्ति a किसी अपराध को अंजाम देता है तथा घटनास्थल की जांच करने पर a का blood प्राप्त होता है। अब प्राप्त blood से dna को अलग किया जाएगा तथा उस dna से एक single stranded dna तैयार किया जाएगा। इस single stranded dna को ही probe कहा जाता है।
इसके बाद suspected person जिनमे व्यक्ति a भी शामिल है उनके dna सैम्पल को तैयार किए गए single stranded dna से मिलाया जाता है। जो अंत मे criminal के dna से पूर्ण रूप से मिल जाता है।
हालांकि रिजल्ट को देखने के लिए x ray फिल्म का use किया जाता है जिसके बारे मे next step मे बताया गया है।
Dna fingerprinting process के last स्टेप मे nylon sheet पर x ray film को डालकर छोर दिया जाता है। जिससे x ray film पर उन dna sequence के निशान प्राप्त होते हैं जिनसे जाकर radiolabeled molecule जुड़े थे । प्राप्त sequence ही dna fingerprint है।
DNA fingerprint का use किसी बच्चे के माता पिता का पता लगाने किसी क्राइम site से प्राप्त sample के आधार पर अपराधी को पहचानने मे किसी accident मे dead bodies को identify करने मे किया जाता है।
दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको इस video मे दी गई जानकारी समझ मे आ गई होगी। दोस्तों इस विडिओ से related अगर कोई question हो तो आप comment कर पूछ सकते हैं।
ऐसे ही informative विडिओ देखने के लिए हमारे चैनल को subscribe करना ना भूले और विडिओ के अपडेट पाने के लिए बेल आइकान को जरूर press कर दें।
No comments:
Post a Comment